कच्छ: समाज में शिक्षा के बढ़ते स्तर को लेकर फैली भ्रांतियों को मात देकर अब लड़कियां महिलाओं के उज्जवल भविष्य के लिए अधिक शिक्षा प्राप्त कर रही हैं. तब कच्छ के भुज तालुक़ा के कुनरीया गांव की भारती गरवा महिला ड्रोन पायलट बनीं। वे अब ड्रोन की मदद से खेती करेंगे. भारती अन्य महिलाओं के लिए भी प्रेरणा साबित हो रही हैं। नमो ड्रोन दीदी योजना: सरकार की नमो ड्रोन दीदी योजना के तहत देश की महिलाओं को खेती में कीटनाशकों का छिड़काव करने के लिए ड्रोन उपलब्ध कराया जाता है। जिसके लिए उन्हें सरकार की ओर से ड्रोन उड़ाने की ट्रेनिंग भी दी जाती है. ड्रोन पायलट के रूप में प्रशिक्षित होने के बाद भारती अब महिला किसान हैं जो आधुनिक तरीकों की मदद से ड्रोन से खेती करेंगी। कुनरीया की भारती गरवा केंद्र सरकार की नमो ड्रोन दीदी योजना के तहत 10 दिनों के प्रशिक्षण और लाइसेंस के लिए वडोदरा गईं। उन्होंने दांतीवाड़ा के कृषि विश्वविद्यालय में सफल ड्रोन उड़ाकर ड्रोन पायलट के रूप में ख्याति अर्जित की है। इसके साथ ही उनके पास आईडी और लाइसेंस भी मिला है. निकट भविष्य में सरकार की ओर से उनके लिए ड्रोन भेजे जाएंगे। जिसका उ...
ગ્રામ પંચાયત વિસ્તાર માં લોક કલ્યાણની પ્રવૃત્તિ અને રાજ્ય અને કેન્દ્ર સરકાર નીયોજના ઓની અમલવારી કરી લોક ઉપયોગી કામો કરવા અને રાષ્ટ્ર નાં વિકાસ માં મહત્વ નું યોગદાન આપવું ૭૩ માં બંધારણીય સુધારા માં પંચાયતો ને મળેલી સતા અને ફરજો નું નિષ્ઠાપૂર્વક વહન કરવું અને અન્ય પંચાયતો નેઉપયોગી માહિતી પહોચાડવી
Comments
Post a Comment