भुज. कच्छ जिले की भुज तहसील का कुनरिया गांव जनहित के लिए कोरोना के खिलाफ हिम्मत से कटिबद्ध है। ग्राम पंचायत के सरपंच सुरेश गोपाल छांगा के नेतृत्व में आपदा निवारण लोकसज्जा समिति चार योजनाओं पर कार्य कर रही है। पिछले तीन वर्षों से मनरेगा के प्रदर्शन के लिए सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार प्राप्त व स्वास्थ्य के क्षेत्र (एएनएम) में जिलास्तर पर लगातार जीत रहे कुनरिया गांव ने अब तक प्रभावी चार योजनाओं के साथ कोरोना को हराया और ग्रामीणों को सुरक्षित रखा। लॉक डाउन -2 की घोषणा के बाद गांव के लोग सहज अनुशासन का पालन करते हुए अधिक सतर्क हो गए। सरपंच और गांव के अग्रणियों ने कुनरिया, नोखाणिया और रुद्रमाता के ग्रामीणों को कोरोना से मुक्त रखने के लिए कुनरिया आपदा निवारण लोकसज्जता समिति का गठन किया है। कुनरिया ग्राम पंचायत की ओर से कोरोना वायरस, इससे सुरक्षा और सावधानी बरतने के लिए एक चार भाग की योजना तैयार की। पहली योजना सार्वजनिक जागरूकता सार्वजनिक जागरूकता के चार योजनाओं में से पहली योजना सार्वजनिक जागरूकता की थी। कोरोना के बारे में लोगों को समझने के लिए सार्वजनिक घोषणा के सभी उपकरणों के साथ लाउड स्पीकर, फोन ...
ગ્રામ પંચાયત વિસ્તાર માં લોક કલ્યાણની પ્રવૃત્તિ અને રાજ્ય અને કેન્દ્ર સરકાર નીયોજના ઓની અમલવારી કરી લોક ઉપયોગી કામો કરવા અને રાષ્ટ્ર નાં વિકાસ માં મહત્વ નું યોગદાન આપવું ૭૩ માં બંધારણીય સુધારા માં પંચાયતો ને મળેલી સતા અને ફરજો નું નિષ્ઠાપૂર્વક વહન કરવું અને અન્ય પંચાયતો નેઉપયોગી માહિતી પહોચાડવી